
युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, ग्रह कलेश के चलते उठाया कदम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना छर्रा क्षेत्र के गांव लगसवाँ निवासी नरेश कुमार सिंह(31 वर्षीय) पुत्र चौव सिंह का रविवार को पत्नी से विवाद हो गया था जिसके चलते पति कमरे के अंदर चला गया और काफी देर तक वापस बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने जंगली से झांक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई नरेश कमरे के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे, परिजनों ने आनन-फानन में नरेश को कमरे से बाहर निकाला और हालत बिगड़ने पर निजी हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पति पत्नी में आपस में विवाद हो गया था जिसके चलते नरेश ने जहर का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।