
पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व मोबाइल फोन समेत दो शातिर दबोचे – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बन्नादेवी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आज दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपितों से चोरी के मोबाइल फोन व बाइक बरामद हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दारोगा रनवीर सिंह मेलरोज तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी स्टार सिटी बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ की गई तो वे गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सके। पता चला कि बाइक व मोबाइल फोन चोरी का है। पकड़े गए आरोपितों में थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल मजर की कोठी निवासी नईम व अनूपशहर (बुलदंशहर) के पेरली निवासी दीपक शर्मा शामिल हैं। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।