
छुट्टी मनाने के बाद दिल्ली जा रहे युवकों को ट्रैक्टर ने रौंदा, हालत गंभीर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – गभाना में हाईवे बाईपास पर राजा के बाग के पास आज दोपहर में ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।कासगंज के गंजडुंडवारा के गांव बहोटा निवासी अवनीश कुमार पुत्र ऋषिपाल व मोहन सिंह पुत्र नत्थू सिंह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नाैकरी करते हैं। पिछले दिनों वह दीपावली पर्व मनाने के लिए गांव आ गए थे। रविवार को दोनों साथी बाइक से दिल्ली के लिए जा रहे थे। दोपहर में जैसे ही वह गभाना हाईवे बाईपास पर राजा के बाग के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों साथी घायल हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर अवनीश की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जेएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।