
अलीगढ़ से होकर गुजरेगी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति वाराणसी जाने के क्रम में अलीगढ़ से गुजरेगी। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता जनपद में जोरदार स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से करीब सौ वर्ष पूर्व वाराणसी से चोरी गई मूर्ति कनाडा से वापस आई है। मूर्ति 14 नवंबर को वाराणसी पहुंचेगी और 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित की जाएगी।भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 11 नवंबर को गोपाष्टमी तिथि पर दिल्ली से सुसज्जित वाहन से वाराणसी के लिए रवाना होगी। 15 नवंबर को वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित की जाएगी। मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति अलीगढ़ से होकर गुजरेगी। कार्यक्रम में मामूली फेरबदल भी हो सकता है।पूरी स्थिति एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि करीब सौ साल पहले मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति वाराणसी से चोरी हुई थी, जो विभिन्न हाथों से होते हुए अंतत: कनाडा के रेजिना विश्वविद्यालय में पहुंच गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा फिर से हमें प्राप्त हुई है।