
विद्युत चिंगारी से ईख की फसल में लगी आग – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पिसावा के गांव डेटा खुर्द में एक किसान की ईख की फसल में विद्युत चिंगारी गिरने से आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।गांव डेटा खुर्द में नत्थी सिंह के खेतों के ऊपर से 11 हजार की लाइन गुजर रही है। अचानक तारों में स्पार्किंग हुई और विद्युत चिंगारी ईख में गिर गई, जिससे ईख में आग लग गई। आग की लपटों को देख पड़ोसी किसान मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर से खेत को जोत कर व पानी डालकर आग को काबू में किया, लेकिन तब तक किसान की करीब छह बीघा ईख जल चुकी थी। इससे किसान का काफी नुकसान हुआ है। इसी वर्ष 31 मार्च को भी विद्युत चिंगारी गिरने से इसी किसान की 4 बीघा ईख जल गई थी। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा लाइन को दुरुस्त नहीं किया। इसे लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।