
भारत की जीत पर लोगों ने की आतिशबाशी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – छोटी दीपावली पर बुधवार देररात भारत की जीत होने पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया। घरों में त्योहार के माहौल के बीच जब टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारत ने बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हराया तो लोग खुशी से झूम उठे। देररात लोगों ने घरों के बाहर व छतों पर जाकर आकर आतिशबाजी की। वहीं लोग आने वाले मुकाबलों को लेकर भी खासा उत्साहित हैं।टी-20 विश्व कप में लगातार दो मैचों में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर लोग निराश थे। वहीं बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ बेहद दिलचस्प रहा। इसमें टासस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें रोहित शर्मा ने 74 व केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी ने 20 ओवर में महज दो विकेट खोकर विरोधी टीम के सामने 210 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया। 210 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई और बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। यहां भी भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। भारत की जीत पर लोग खुशी से झूम उठे। शहर के लोगों ने घरों में इस रोमांचक मुकाबले को परिवार के साथ देखा। वहीं जो लोग घरों से बाहर थे, वे मोबाइल पर पल-पल की अपडेट लेते रहे।