कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा”,रिपोर्ट शुभम

ALIGARH –
“कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा”
अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की महासचिव एवं उ0प्र0 प्रभारी मा० प्रियंका गांधी जी ने उ0प्र0 विधानसभा चुनावों में सर्मथन के लिये जनता के समक्ष आठ प्रतिज्ञायें की हैं । इन प्रतिज्ञाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में “कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा” कार्यक्रम को शुरू किया है । जिसके क्रम में आज “कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा” अलीगढ़ पहुंची। इस “प्रतिज्ञा यात्रा” के सदस्यों में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता विधानमंडल दल प्रदीप माथुर जी, पूर्व विधायक गजराज सिंह जी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी तौकीर आलम जी, राष्टीय सचिव जितेन्द्र बघेल जी, पूर्व सांसद प्रवीन ऐरन जी, महिला, पूर्व मंत्री सतीष शर्मा जी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी, एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राना जी, आगरा जोन की महिला प्रदेष अध्यक्ष ममता राजपूत जी, पश्चिम जोन की महिला प्रदेश अध्यक्ष स्वपनिल शर्मा जी, आदि लोग थे। ये यात्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं CWC के स्थाई आमंत्रित सदस्य विवेक बंसल जी पूर्व विधायक के नेतृत्व में आगरा रोड स्थित ग्राम मडराक से प्रारंभ होकर ग्राम मुकंदपुर, नगला मंदिर, सराय हरनारायण, सासनी गेट, हाथरस अड्डा, सराय सुल्तानी, पड़ाव दुबे, नौरंगाबाद, एटा चुंगी, स्वर्ण जयंती नगर, राज्यकराम्चारी कॉलोनी, किशनपुर, रामघाट रोड, सेंटर पॉइंट, मैरिस रोड, केला नगर, दोधपुर, लाल डिग्गी, घंटा घर, ए.एम.यू, सर्किल, शमशाद मार्केट, पुरानी चुंगी होते हुए जमालपुर पहुंची I इन क्षेत्रों में “कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा” का जगह जगह ढोल नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा वे फूल मालाओं के साथ ज़ोरदार स्वागत हुआ और नुक्कड़ एवं जनसभाएं भी हुई I इस “कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा” के स्वागत में और इसे सफ़ल बनाने में अलीगढ़ जनपद के सैंकड़ों वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेसजनों ने जोश और जूनून के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks