
अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, ऑधी-तूफान एवं आकाशीय बज्रपात से हुए नुकसान की सूचना तत्काल हो उपलब्ध:डीएम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से हुए फसल नुकसान का सर्वेक्षण स्वयं जिलाधिकारी द्वारा बारिश रूकते हुए क्षेत्र भ्रमण कर तत्काल किया गया था, इससे किसानों को उनके फसल नुकसान का उचित मुआवजा मिलने की आस जगी। जिलाधिकारी के इस भ्रमण की किसानों द्वारा काफी सराहना भी की गयी थी। अपनी चिर-परचित कार्यशैली के चलते रविवार रात्रि हुई बारिश से हुए नुकसान का एक बार पुनः आकलन करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को रविवार रात्रि हुई अति वृष्टि, ओला वृष्टि, ऑधी-तूफान एवं आकाशीय बज्रपात से हुए नुकसान के सम्बन्ध में सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं।डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने सभी एडीएम एवं एसडीएम के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए रविवार रात्रि अचानक हुई बरसात से हुए फसल नुकसान का आकलन जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि लेखपालों को सर्वेक्षण के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो वह सम्बन्धित एसडीएम एवं एडीएम वित्त से निराकरण कराते हुए सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा बीमित फसलों का सर्वेक्षण कार्य भी कृषि विभाग द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित बीमा कम्पनी को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही जल्द से जल्द किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की धनराशि से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।