कासगंज।पटियाली विधानसभा में आज को ग्राम नगला तिलक में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले किसान महापंचायत हुई जिसमें मुख्य अतिथि स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी का आगमन हुआ

राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे व संगठन के किसान नेताओं का आधा दर्जन से अधिक जगह रोककर किसानों ने फूलमाला पहनाकर किसान नेताओं का स्वागत किया
गंजडुंडवारा नगर मे डिग्री कॉलेज की पुलिया पर आकाश तिवारी निर्दोष तिवारी कन्हैया मिश्रा पुष्पेंद्र यादव आदि लोगों ने स्वागत किया
ग्राम मस्तीपुर पर श्रीराम डिग्री कॉलेज के मास्टर मनोज यादव,साब्बू,अमनत, बबली,व अवधेश यादव सुदेश यादव, पुष्पेन्द्र यादव,जलाद यादव अन्य ग्रामवासियों ने स्वागत किया
पटियाली चौराहे पर लिहकत मन्सूरी, गजेन्द्र यादव,गोविन्द यादव,अनु यादव अंकित शाक्य,ने चौराहे पर और अनुराग पांडे उर्फ चंदन,ने अपने आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी को सोल उड़ाई व राजू मन्सूरी,दीपक उपाध्याय,प्रधान जितेंद्र शाक्य, आज्ञाराम शाक्य,भी फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया
नधोली चौराहे पर कुलदीप पांडे जी का रानी डामर के प्रधान जितेन्द्र कुमार मिश्र, व नधोली प्रधान सतेन्द्र दीक्षित ने सोल उड़कर व फूल माला पहनाकर सैकड़ों किसानों के साथ किया जोरदार स्वागत
ग्राम बहोरा में गंगादीन शाहू व प्रमोद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे व प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे का सोल उड़कर व फूलमाला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
पीतमनगर चौराहे पर मुकेश यादव,दुर्गेश यादव,ओमकार कश्यप,शिवराज यादव ने फूलमाला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
ग्राम विजयनगर में पंडित ललित कुमार मिश्रा व शिवकुमार लोनिया,डा विजेन्द्र शाक्य ने सोल उड़कर व फूलमाला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
उसके बाद नगला तिलक में किसान महापंचायत के पंडाल में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे व आशीष पांडे का तरह-तरह की चीजें भेंट करके किया स्वागत
प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे ने जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बरसे
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने कहा की जो भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता किसान आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी पाकिस्तानी बताते हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं अगर देश का किसान की सोच भी भाजपाईयों की तरह होती तो क्या जो सम्मान आज किसानों ने जगह-जगह फ़ूलमाला पहनाकर किसान हमारा स्वागत करता और जब तक तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती हम किसानों का आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा और यही किसान अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंक देगा और उन्हें किसानों की ताकत का अंदाजा कराएगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने कहा कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ ट्रेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने गाड़ी चला कर जो 9 किसानों की हत्या की उसके बाद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री जी के बेटे को पुलिस गिरफ्तार करती है लेकिन जब तक मंत्री जी केन्द्र गृह राज्यमंत्री के पद पर है तब तक इस केस में सही से जांच नहीं हो सकते इसलिए हमारा संयुक्त किसान मोर्चा मांग करता है कि अजय मिश्रा और तेजी से गृह राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिलाया जाये
26 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन स्वराज के द्वारा प्रत्येक थाने का घेराव किया जायेगा और केन्द्र गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की जायेगी