
एटा अवगत कराना है कि आरक्षी स्व0 श्री राजवीर सिंह जो मूल रूप से ग्राम बन्थल थाना पिलुआ जनपद एटा के निवासी थे, श्री राजवीर सिंह का जन्म दिनांक 10.11.1962 को ग्राम बन्थल थाना पिलुआ एटा में हुआ। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय बन्थल में हुई, इसके पश्चात श्री किसान इण्टर कालेज धिरामई से कक्षा 8 तक शिक्षा ग्रहण की गयी, तदोपरान्त चौधरी वीरेन्द्र सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुतुकपुर बन्थल थाना पिलुआ एटा से हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण की गयी। स्व0 श्री राजवीर सिंह दिनांकः 24.06.1981 को पी0ए0सी0 में भर्ती होकर 45वीं वाहिनी पी0ए0सी0 अलीगढ़ में तैनात थे। स्व0 श्री राजवीर सिंह को आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र आसाम प्रान्त भेजा गया था, जो दिनांक 26.02.1996 में आसाम प्रान्त के बोडो आतंकबाद निरोधक डियूटी के दौरान मय हमराही कर्मचारीगण व यूनिट वाहन के साथ आपरेशन/काॅम्बिंग के लिए रानीखूता से शान्तिपुर की तरफ जा रहे थे, तभी आतंकवादियों द्वारा शक्तिशाली बैट्री चालित आई0ई0डी0 का विस्फोट कर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें आरक्षी श्री राजवीर सिंह ने आतंकवादियों का वीरता से मुकावला किया तथा प्राणों की बाजी लगाकर अदम्य साहस एवं असीम शौर्य का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। दिनांक 21.10.2021 से 31.10.2021 तक पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर आरक्षी श्री राजवीर सिंह के अदम्य साहस व शौर्य के परिचय हेतु दिनांक 23.10.2021 को क्षेत्राधिकारी सदर व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से श्री राजवीर सिंह के शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय बन्थल कुतुबपुर थाना पिलुआ जनपद एटा व श्री किसान इण्टर कालेज धिरामई थाना मिरहची जनपद एटा व चौधरी वीरेन्द्र सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुतुकपुर बन्थल थाना पिलुआ एटा में कार्यक्रम आयोजित कर स्व0 आरक्षी श्री राजवीर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी तथा स्व0 आरक्षी के परिवारीजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पिलुआ व प्रभारी निरीक्षक मिरहची मौजूद रहे।