संकल्प कांग्रेस ही विकल्प प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

मारहरा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स
एटा जिला कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र मारहरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर मिरहची में सम्पन्न हुआ।
एटा।शिविर में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश सचिव एटा प्रभारी मुनेंद्र सिंह राजपूत जी एवं पीसीसी से आये ट्रेनर आनन्द शुक्ला जी,शिवाकांत मिश्रा जी,संजीव मिश्रा जी,आशकार आलम जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के लिए टिप्स दिए।
मुनेंद्र सिंह राजपूत प्रदेश सचिव एटा प्रभारी ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता आज प्रशिक्षण शिवर में सहवागता कर आज परीक्षण प्राप्त किया वो अपने अपने न्याय पंचायत क्षेत्रो में तथा उससे संबोधित ग्राम सभाओं में इन जानकारियों को गाँव गाँव जाकर सांझा करे ,उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी कांग्रेस कांग्रेस दुआरा जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों को 72000 सालाना उनको आर्थिक सहयोग दे रही है ठीक उसी प्रकार जब उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो यह महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश में लागू की जाएगी।
गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बनने पर ऐसा माननीय प्रिंयका गांधी जी ने कहा कि इंटर वालो स्मार्ट फोन ,ओर बीए वाली बालकाओ को इलोक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी ।
ठाकुर अनिल सिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष संघठन ने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष,न्याय पंचायत अध्यक्ष गण बूथ स्तर को मजबूत करते हुऐ कांग्रेस की विचार धार को जन जन तक पहुचाये।
इस अवसर पर मुख्यरूप से गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष संघठन,सन्तोष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष (सदस्यता अभियान),भगवान स्वरूप प्रजापति जिला महासचिव,नंदलाल यादव जिला महासचिव,महेंद्र सिंह राजपूत पूर्व पीसीसी,नीरज मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष शीतलपुर,गीतम सिंह राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख जलेसर ,जावेद खान नगर अध्यक्ष मारहरा,जितेंद्र शाक्य ,बुधपाल बघेल,प्रताप सिंह ,बिजेंद्र शाक्य,सतेंद्र राजपूत,जितेंद्र राजपूत,उदल सिंह,खेमकरन सिंह,चन्द्रपाल सिंह,ओमबीर सिंह राजपूत,कलावती,चन्द्रबती ,कमल कुमार आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks