
धूम धाम निकाली गई महर्षि बाल्मीकि की शोभा यात्रा
धार्मिक श्रृद्धा, भक्ति के साथ रामायण पाठ और कीर्तन आयोजित
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सैलई संकट मोचन धाम, रामछितौनी मन्दिर, सोरों तुलसी मानस मन्दिर सहित 11 मन्दिरों पर 8, 12 और 24 घंटे का बाल्मीकि रामायण का पाठ आयोजित किया गया पूरे जनपद से अमांपुर, पटियाली, सिढपुरा, बिलराम, , मोदी. जय जय राम में बाल्मीकि धर्म शाला और मन्दिर आदि स्थानों पर में करौना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमें सभी समुदाय के लौगों ने सहभागिता की!