बारिश से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने सहित लंबित समस्याओं के समाधान एवं रेल विस्तार को लेकर 22 को एटा में किसान महापंचायत होगी

एटा।आज दिनांक 18.10.2021 को 39 वे दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अतिवृष्टि से बाजरा, धान, सरसों, आलू, मटर आदि फसलों के किसान पूर्णरूपेण बर्बाद हो गए हैं इसलिए समस्त पदाधिकारियों ने रणनीति तैयार करते हुए तय किया है कि 22 तारीख को धरना स्थल पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा उक्त महापंचायत के माध्यम से किसानों की लंबित समस्याओं सहित रेल विस्तार की मांग को प्रमुख रूप से निदान कराने का प्रयास किया जाएगा आज रेल मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर एटा के माध्यम से भेजा उक्त ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया।
01 :- एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम एक दर्जन सामान्य बोगिया लगाई जाएं ताकि गरीब आदमी भी सुकून से यात्रा कर सकें ।
02 :- एटा से कासगंज तक रेल लाइन विस्तार किया जाए।
03 :- एटा से मलावन तक प्रस्तावित रेल लाइन को मैनपुरी तक जोड़ा जाए
04 :- टूंडला से एटा को प्रातः 6:00 बजे एवं आगरा से एटा को सांय काल 4:00 बजे तथा एटा से टूंडला को शाम 6:00 बजे रेल को चलाया जाए ताकि अधिक से अधिक सवारियां उक्त सुविधा का लाभ ले सके तथा उक्त रेलों को प्रत्येक स्टॉपेज पर समय से रुकवाया जाए
05 :- रेलगाड़ी के छोटे स्टॉपेज 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है लॉकडाउन से पहले जो टिकट 10 रू0 की हुआ करती थी वह अब 30 रू0 की कर दी गई है जिससे गरीब आदमी पर काफी बोझ पड़ता है इसलिए अधिकांश लोगों ने रेलगाड़ी से छोटी यात्रा करना छोड़ दी है जनहित में पुनः 10 रू0 की टिकट की जाए जिससे रेलवे की भी आमदनी बढ़ सके ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी – दोजीराम कुशवाहा, जिला महासचिव शिव शंकर फौजी – विनय रतनपुर, प्रदीप अहीर, वीरपाल सिंह, सुनहरीलाल, अनुपमा पांडे, मनोज देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।