
एटा,16अक्टूवर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन शांति नगर पर किया गया बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सपा के पूर्व विधायक तथा मारहरा चेयरमैन परवेज जुबेरी हिन्दू आस्था की बेइज्जती कर रहे हैं हिन्दू समाज के पूजनीय राम भक्त हनुमान जी को अपने पैरों में झुकाए खड़े हैं हिंदू धर्म को कैसे तार-तार किया जा रहा है लेकिन हिन्दुओ को अभी भी शर्म नहीं आ रही है ।यदि हिन्दू हो तुम्हारे अंदर थोड़ा भी हिंदुत्व है तो ऐसे लोगो सही समय आने पर इनको सवक सिखाना होगा इन सव से इनकी मानसिकता पता चलती है। ऐसे ही पूर्व मे मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिहं जी राम कार्य मे लगे कार्यकर्ताओ पर गोली चलवा दी थी अव उनकी ही पार्टी के लोग भगवान राम के भक्त हनुमान जी से पैर छुलवा रहे जिसकी विश्व हिन्दू परिषद घोर निन्दा करता है।
श्री चौहाऩ ने कहांँ कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी खुलेआम हिन्दू देवी देवताओं को खुलेआम अपमानित कर रहे है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विहिप के जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने कहाँ कि मै प्रशासन से मांग करता हूँ कि तत्काल कडी से कडी कार्यवाही अमल मे लाई जाये।अन्यथा कि स्थिति मे विहिप व बजरंग दल सडकों पर उतरेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक मे, दीपक कुशवाहा, हरीश प्रताप सिंह, निशा चौहाऩ,अनुज दीक्षित, जुगेंद्र कुशवाहा, सुरेश पाल, नितिन राज तिवारी, नीतेश जोशी।वही दूसरी ओर अमित गौरव का कहना है कि हनुमान स्वरूप में बना पैर नही छु रहा बल्की अपनी जमीन पर गिरी अपनी चाबी उठा रहा है हम पीछे खड़े हैं।