भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने दिया पटियाली एसडीएम व सीओ को सौंपा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन

कासगंज।पटियाली विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सिढपुरा मे केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर आज पुतला फूकना था लेकिन पटियाली एसडीएम व सीओ के काफी मान मनोबल के बाद पुतला दहन का कार्यक्रम रद्द किया और गंजडुंडवारा थाना प्रभारी अनूप भारती ने जब स्वराज के कार्यकर्ता से सुबह दुर्व्यवहार किया उसको लेकर उसे खरी-खोटी सुनाई और जब इसी को लेकर एसडीएम पटियाली से भी नोंक-झोंक हुई और प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे ने कहां कि जब भी किसान अपनी समस्या लेकर थाने आते तो गंजडुंडवारा पुलिस उसका सम्मान करें और उसे न्याय मिले स्वराज का यही मुख्य उद्देश्य है और प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे ने सिढपुरा पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कैम्प कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर अकरम सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा, सलमान सिद्दीकी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, दीपक पंडित प्रदेश मीडिया प्रभारी,सुधीर मिश्रा जिला प्रभारी, तहसील अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा,पंडित ललित कुमार मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष गंजडुंडवारा,उपेन्द्र उपाध्याय तहसील उपाध्यक्ष,संदीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष सिंहपुरा, मोहम्मद इशराईल प्रदेश सचिव,प्रधान राहुल जाटव,ब्रजपाल सक्सेना,आशीष मिश्रा,आदि हजारों लोगों मौजूद रहे ।।