अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद एवं अ. भा. क्ष. महासभा द्वारा संयुक्त रुप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व

अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद एवं अ. भा. क्ष. महासभा द्वारा संयुक्त रुप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व

हवन यज्ञ शास्त्र एवं शस्त्र पूजन सहित विराट क्षत्रिय सम्मेलन हुआ आयोजित

सैकड़ों क्षत्रिय बंधुओं को माला शाल पहनाकर तथा भगवान राम का चित्र भेंट कर किया गया सम्मानित

एटा।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आगरा रोड स्थित श्री लाखन सिंह चौहान मैरिज होम के हाल में विजयदशमी दशहरा के पावन पर्व पर आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में शास्त्र एवं शस्त्र पूजन तथा विराट क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान तथा राष्ट्रीय महामंत्री एसके सिंह राठौर “आईएएस” पूर्व जिलाधिकारी तथा रमेश सिंह जी राष्ट्रीय सचिव, राजेश सिंह उर्फ झंडू भैया जिला पंचायत सदस्य बदायू तथा मथुरा से पधारे राहुल सिंह सिसोदिया महानगर करणी सेना के अध्यक्ष, विक्रम सिंह प्रधान मथुरा, राजेंद्र सिंह राजपूत वृंदावन वाले मित्र विन्द्रा ग्रुप के एमडी, तथा राजीव सिंह चौहान, एवं वरिष्ठ यदुवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता अलीगंज तहसील बार के बार अध्यक्ष अंबरीश सिंह राठौर, रघुनाथ सिंह राठौर एडवोकेट, इत्यादि प्रमुख रूप से मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से क्षत्रिय नेता राधेश सिंह चौहान चमकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दुलारे सिंह भदोरिया द्वारा की गई।
क्षत्रिय सम्मेलन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम बसंत पतझड़ क्षत्रिय नेता द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्व प्रथम हवन यज्ञ शास्त्र एवं शस्त्र पूजन सम्मान समारोह क्षत्रिय सम्मेलन आयोजित किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष विशनपाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में समस्त क्षत्रिय बंधुओं का माल्यार्पण कर तथा शाल पहनाकर एवं भगवान श्री राम व क्षत्रिय वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान एवं महाराणा प्रताप का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
क्षत्रिय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने क्षत्रिय समाज को एकजुट होने तथा व्यसन त्यागने एवं क्षत्रिय इतिहास को दोहराने तथा राष्ट्रीय एवं मानव समाज की रक्षा सुरक्षा करना के दायित्व सहित आगामी संतान को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने का दायित्व निभाना चाहिए।
इसी के साथ उन्होंने जोर देते हुए कहा गरीब परिवारों की परवरिश तथा शिक्षा दीक्षा एवं उनकी बेटियों की शादियां समाज के संगठन द्वारा करने का संकल्प लेना चाहिए।
राजेश कुमार उर्फ झंडू भैया जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के इतिहास में से क्षत्रियों की भूमिका निकाल दी जाए तो इतिहास में कुछ बचेगा ही नहीं।
संगठन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विशनपाल सिंह चौहान ने अपने संबोधन में समस्त क्षत्रिय बंधुओं तथा सम्मानित अतिथि गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में क्षत्रियों को अपने हित की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्षरत रहना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुये कहा कि वोट की नीति के तहत सरकार क्षत्रिय अधिकारों को आरक्षण की चक्की पीसती चली जारही है, जिससे क्षत्रियों कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार होने से बच नहीं सकता है।
इसी क्रम में अंबरीश सिंह राठौर एडवोकेट तहसील अलीगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर उच्च शिक्षा के आधार पर होना चाहिए, और शिक्षा के क्षेत्र में किसी को भी आरक्षण की छूट नहीं होनी चाहिए।
कुमारी निहारिका चौहान ने अपने संबोधन में क्षत्रिय वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान तथा महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक शौर्य गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि दशहरा पर्व बुराइयों पर अच्छाई की जीत का संदेश है। जिसे हर क्षत्रिय को मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में अन्य सैकड़ों लोगों को भी शाल पहनाकर तथा श्री रामजी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संरक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान, सम्पादक महेश चंद्र सोलंकी, ए पी चौहान पत्रकार जैथरा, एवं युवा कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष अमित चौहान तथा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान प्रशांत सिंह चौहान, विकास तोमर, मोंटू राघव, रमेश जादौन, राजीव चौहान श्याम जादौन,शौर्य प्रताप यीशु, शिवम सोलंकी ईसू, समर जादौन, राजेश सिंह राठौर, संतोष सिंह राठौर, रविंद्र सिंह, सर्वेन्द्र सिंह चौहान, राम चरण सिंह तोमर, प्रेम सिंह तोमर, टीटू तोमर, मुनेश चौहान, रिंकू चौहान, रजत चौहान, जयवीर सिंह सिसोदिया, सहित अन्य सैकडों क्षत्रिय बंधु ,महिला पुरुष मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks