
लॉटरी के पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की धारदार हथियार से की हत्या
अलीगढ़ थाना रोरावर क्षेत्र आसिफ बाग गोंडा रोड पर निजाम 30 वर्षीय नाम का व्यक्ति राजा ट्रेलर के नाम से एक दुकान चलाता था वह तकरीबन 2 साल से इस दुकान से अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था आज गुरुवार शाम तकरीबन 6:30 बजे कुछ अज्ञात हमलावर आये और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर फरार हो गए, जब घटना की सूचना मिली तो लोग एकत्रित हो गए लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, घटना से मृतक के परिवार मैं कोहराम मच गया मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि निजाम की लाटरी पढ़ रही थी उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पुलिस घटना की जांच में जुटी है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।