18 अक्टूबर को लखनऊ बैठक में बड़ा फैसला लेंगे कोटेदार

18 अक्टूबर को लखनऊ बैठक में बड़ा फैसला लेंगे कोटेदार

आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वैल्फेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशीष सिंह एवं प्रधानमहासचिव श्री कमलेश मिश्र ने प्रदेश के आदर्श कोटेदारों से अपील की है कि सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अपने संगठन को मजबूत बनाने व अधिकाधिक विस्तार पर ध्यान दें।
नेताद्वय ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि ‘आदर्श कोटेदार राशनडीलर्स का एक अनुशासित संगठन है अतः सभी कोटेदार पूर्व की भांति अनुशासन में रहते हुए ही अपने दायित्वों को पूर्ण करने में संलग्न रहें। व्हाट्सैप ग्रुपों पर निरर्थक लफ्फाजी में भाग ले कर संगठन के स्तर को गिराने का काम न करें।
आदर्श कोटेदार की छवि सभी के मन मस्तिष्क में अन्य लफ्फाजी करने वाले संगठनों से अलग है। यही कारण है कि अधिकारी भी संगठन के माँगपत्रों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हैं एवं सकारात्मक निर्णय लेते हैं। सदैव ऐसा होता रहा है ।’
अतः आप सभी धैर्य का परिचय दें। हमारी वार्ता प्रदेश के सक्षम अधिकारियों से चल रही है। इसके साथ ही हम प्रयासरत हैं कि एक बार माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनके समक्ष अपनी मांगें रख सकें। तब तक आप सभी कार्यकर्ता धैर्यपूर्वक अपना कार्य करते रहें।
ग्रुपों पर खाली ढोल पीटने से कुछ नहीं होता सभी समझते हैं कि कार्य करना और निरर्थक लफ्फाजी करना क्या है ।
अतः आप सभी साथी संगठन का रचनात्मक सहयोग करें व्यर्थ बहस से वातावरण प्रदूषित करने वालों से दूर रहें।
प्रतीक्षा करें यदि हमारी बात नहीं सुनी जाती तो हम 18 अक्टूबर को लखनऊ में होनेवाली बैठक में एक बड़ा एवं महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks