जिला अधिकारी महोदय एक नजर इधर भी

एटा रोडवेज का बहुत ही बुरा हाल हो गया है दर्जनों की संख्या में रोडवेज बसे खराब खड़ी हुई हैं ज्यादातर बसों में थोड़ा थोड़ा काम होना है परंतु सामान के अभाव में गाड़ियां खड़ी हुई हैं जिससे काफी संख्या में चालक परिचालक बेरोजगार हो रहे हैं अगर सूत्रों की माने तो ए आर एम महोदय के द्वारा बताया जा रहा है कि ऊपर से सामान नहीं आ रहा है इसलिए काम नहीं हो पा रहा है इसलिए ही बसें खड़ी हुई है अगर एवरेज लगाया जाए तो लाखों रुपए का नुकसान विभाग को हो रहा है जिसकी तरफ शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है अतः समय रहते इन सभी गाड़ियों में अगर काम हो जाए तो सरकार की आमदनी भी बढ़ जाएगी तथा डग्गेमार वाहनों की अभी जो पो बारह है वह भी कम हो जाएगी इसलिए जिलाधिकारी महोदय आप एटा रोडवेज की तरफ भी ध्यान दें जबसे एआरएम महोदय राजेश यादव जी आए हैं तब से एटा डिपो का बहुत बुरा हाल हुआ है इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था ए आर एम महोदय चालक परिचालक से कहते हैं कि अपने पास से रुपए लगाकर गाड़ियों को बनवाओ और चलाओ