शिक्षा के मंदिर की सच्ची कहानी
रानी अवंतीवाई इंटर कॉलेज में बड़े बड़े भ्र्ष्टाचार
जाँच पर जाँच लेकिन नहीं हुई कार्यवाई

एटा । शिक्षा के मंदिर में जिम्मेदारों की मनमानी के चलते बदहाली का ऐसा आलम हैं कि यहां कण कण में भ्र्ष्टाचार की सडांध मार रही है । तबेला बने विद्यालय के कक्षों में ताले और शिक्षा ग्रहण करने बाले शिक्षार्थी जमीन पर बैठे नजर आयेंगे । इतना ही नहीं वीरांगना रानी अवंतीवाई पवित्र नाम को कलंकित करने बाले इस विद्यालय में मिडडे मील सहित अन्य मामलों में जमकर गोलमाल किया गया । लेकिन दुर्भाग्य कई बार की जाँचों के बाद भी कार्यवाई शून्यता पर सिमट कर रह गयी …