डीएम एसपी ने फीता काट किया प्रभु श्रीरामलीला का श्रीगणेश

एटा । धार्मिकता का संदेश देती सैनिक पड़ाव में प्रति वर्ष आयोजित होने बाली प्रभु श्रीराम लीला धार्मिक आयोजन का इस बार भी भव्यता के साथ आयोजन शुरू हुआ । जिसका आज जनपद के डीएम और एसएसपी ने फीता काट पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया । इस मौके पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार एवं रामलीला प्रमियों की भारी भीड़ दर्शकों के रूप में मौजूद रही ।