भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बाजार बंद कराते हुए किया चक्का जाम

कासगंज
सहावर बोदर रोड से तहसील तक किया पैदल मार्च तथा सभी दुकानदार लोगो से अपील की तथा बाजार बंद कराया एटा रोड से सहावर रोड पर पहुँचकर तहसील के सामने किया चक्का जाम कासगंज जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति ने उपजिलाधिकारी सहावर को मांग पत्र सोपा कहा तीनो काले कानून बापिस हो msp पर गारंटी कानून बनाया जाए उन्होंने कहा कि जब तक बिल बापसी नही घर बापसी नही इसलिए केंद्र सरकार किसानों को हल्के में न ले आंदोलन तब खत्म होगा जब काले कानून बापस होंगे
सतनाम सिंह सरदार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारड किसान कर्जदार हो रहा है इसलिए सरकार अपनी नीतियों में बदलाव करे
पंचायत को लछमन प्रसाद बर्मा रमन साहू बिलेश सोलंकी रनवीर सिंह ने भी सम्बोधित किया ओर कहा तीनो कृषि काले कानून रदद् हो
Msp पर गारंटी कानून बनाये
किसानों को पराली जलाने की छूट दी जाए
बिधुत बिल अधिनियम 2020 निरस्त किया जाए
इस मौके पर बासिफ भाई कृष्ण कांत
नेमसिंह रामसेवक गोबिन्द बिपन कुमार गुरचरण सरदार कृष्ना भईया विशाल यादव मुसीर खान बिनय प्रधान सत्यभान चौहान राकेश चतुर्वेदी बिपिन शर्मा बन्टू प्रधान सुरपाल फोजी जयपाल रामनरेश पचौरी ज्ञान सिंह हजारों किसान मौजूद रहें