
एटा – महिला थाना एटा पर संचालित परिवार परामर्श केंद्र में तीन टूटते हुए परिवारों की काउंसलर कर उनको फिर से किया गया एक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाने में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी प0प0केन्द्र कंचन कटियार द्वारा मय सदस्यगण संजीव तिवारी, सचेन्द्र गुप्ता, निरीक्षक क्राइम ब्राँच के0पी0 सिंह के अथक प्रयासों के बाद समझा बुझाकर तीन परिवारों का घर बसाया जा सका जो तलाक की कगार पर थे। बाद समझौता पति–पत्नी खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं। सभी को कुशलता हेतु अग्रिम तिथि दी गयी। जिनका नाम-पता निम्नानुसार है ----
1. तृप्ता पुत्री हरीशंकर निवासी श्याम नगर घिलौआ रोड थाना कोतवाली नगर जिला एटा बनाम प्रवीन पुत्र स्व0 श्री प्रेमपाल कश्यप निवासी पिलुआ थाना पिलुआ जिला एटा।
2. प्रेमवती पुत्री प्रेमपाल गिरि निवासी नगला दुर्जन थाना निधौलीकलां जिला एटा बनाम प्रदीप वन गोस्वामी पुत्र गीतम वन गोस्वामी निवासी वघुआ नगला थाना कंचनपुर जिला धौलपुर (राजस्थान)।
3. प्राँशी पुत्री विजय प्रताप निवासी दतैई थाना मिरहची जिला एटा बनाम अंशुल कुमार पुत्र दिनेशसिंह निवासी निगोह हसनपुर थाना मलावन जिला एटा ।