
द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह….
सदर विधायक ने प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एटा। शासन के दिशा-निर्देशों पर शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का शुभारंभ किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की रुप में पधारे सदर विधायक विपिन वर्मा ‘डेविड’ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कड़ाई से करना चाहिए साथ ही शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार सिंह द्वारा आमजन को ड्राइविंग करते समय मस्तिष्क को एकाग्र व शांत रखकर वाहन चलाने की नसीहत दी साथ ही नशे की स्थिति में वाहन कतई न चलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के संचालक राष्ट्रपति पुरुस्कृत दयानंद श्रीवास्तव जिला स्काउट मास्टर द्वारा जब उपस्थित माननीय विधायक व अधिकारियों को कार्यालय के प्रधान सहायक विजय प्रताप सिंह के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में अवगत कराया गया तो माननीय विधायक, एसडीएम सदर, सीओ नगर व एआरटीओ हेमचंद्र गौतम द्वारा विजय प्रताप सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। जिसके उपरांत सदर विधायक विपिन वर्मा ‘डेविड’ एवं समस्त अधिकारीगण द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार सिंह, सतीश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, राजेश यादव एआरएम, प्रधानाचार्य जीआईसी विद्यालय, अभिनव चौधरी यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी, अजय कुमार गुप्ता संभागीय निरीक्षक प्राविधिक, उदयकांत झा, राजेश, हरीशंकर, ध्यानपाल सिंह, हेमेंद्र बघेल, महेशचंद्र राजपूत, शिवशंकर
वार्ष्णेय, भूपेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे।
