
एटा, 23 सितंबर।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान मे एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर पर शाम 6बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिह चौहाऩ ने की।बैठक मे हिन्दुत्व को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहाऩ ने कहाँ कि हिन्दुत्व को बचाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद का जन्म सन् 1964मे हुआ तव से लेकर आज तक समाज मे फैली कुरीतियों व समाज को एकजुट करने का कार्य किया लेकिन राजनैतिक पार्टियों ने वोट के खातिर हमेशा हिन्दू समाज को बांटने का कार्य किया तथा समाज को जातियों मे बांट दिया जिसके कारण हम बहुसंख्यक से अल्पसंख्यक हो गये तथा हिन्दुत्व खतरे मे आ गया इसलिए अव हम सव को एक होना होगा अन्यथा आगामी परिणाम अच्छे नही होगे।
श्री चौहान ने कहाँ कि अगर पूरा हिन्दू समाज एक नही हुआ तो राजनैतिक पार्टियां हम लोगो को जातियों मे बाटकर हावी होने का कार्य करेगी।जिस तरह पश्चिम बंगाल मे अत्याचार हुआ उससे भी बदतर परिणाम उ.प्र. मे होगे इसलिए पूरे हिन्दू समाज का एक ही नारा होना चाहिए जो हिन्दुत्व की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। हिन्दू समाज को बाटकर राजनीति करने बाले अव सावधान हो जाये विश्व हिन्दू परिषद अव समाज को बटने नहीं देगा इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद अभियान चलाकर सोये हुए हिन्दू समाज को जगाने का कार्य करेगा।
बैठक मे,दिलीप पचौरी, प्रभात कुलश्रेष्ठ, जोगेंद्र कुशवाहा, हरीश प्रताप सिंह, अनुज दीक्षित,आदेश कुमार, नीतेश जोशी, पंकज राठौर, आदि उपस्थित रहे।