
कोविड का मरीज मिलने पर अलीगढ़ प्रशासन हुआ अलर्ट
अलीगढ़ में कोविड का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कोविड काल में सक्रिय रहीं टीमों और समितियों को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश जारी किए। दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में एक डेडिकेटेड कोविड 19 वार्ड तैयार करने के लिए कहा। साथ ही बीमारी से निपटने के लिए जरूरी उपकरण, दवाएं एवं आक्सीजन संयंत्रों को व्यवस्थित करने के आदेश दिए।जिले में तीन महीने बाद बुधवार को कोरोना का एक मरीज मिला था। इसके मद्देनजर बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है। जनपद में लगभग तीन माह बाद कोरोना ने दस्तक दे दी है। ऐसे में हम सभी को पूरी सतर्कता बरतते हुए पूर्व में कार्यरत टीमों और समितियों को तत्काल सक्रिय करना होगा।चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि नवीन आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की जांच करा ली जाए। देखा जाए कि क्या वह मानक के अनुरूप शुद्ध आक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं। खामी है तो उसे दुरुस्त कर लिया जाए।