
एसडीएम के प्रतिदिन के कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे एडीएम प्रशासन
अलीगढ़ में राजस्व वसूली, ई गवर्नेंस, वाद निस्तारण, आईजीआरएस एवं लाभार्थी परक योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही हो रही है।जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगाते हुए कामों में तेजी लाने के लिए प्रभावी मानीटरिंग पर जोर दिया है। एडीएम प्रशासन को एसडीएम के प्रतिदिन के कामों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी है। डिप्टी कलक्टर कुलदेव सिंह को हर तहसील में दो दिन रहकर न्यायालय के वादों की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। वारिसों के अभाव में बेकार पड़े पट्टों का दस वर्षों का ब्योरा तलब कर लिया है।जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली, ई गवर्नेंस, वाद निस्तारण, आईजीआरएस एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में पता चला कि पांच वर्ष से 638 वाद लंबित हैं। इस माह मात्र 20 वादों का निस्तारण हुआ है। नक्शा दुरुस्तीकरण के 465 मामले लंबित हैं। उन्होंने जिला एवं तहसील स्तर के प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। डिप्टी कलेक्टर कुलदेव सिंह को प्रत्येक तहसील में दो दिन उपस्थित रहकर न्यायालय के वादों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन को निर्देशित किया कि वह एसडीएम के कार्यों की नियमित समीक्षा करें।