
एटा ~ थाना जलेसर पुलिस की सतर्कता के चलते 05 शातिर डकैतों को, डकैती व चोरी की योजना बनाते हुये किया गिरफ्तार, जिससे जलेसर कस्बे में डकैती, लूट व चोरी की घटनायें होने से बची जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के निर्देशन में चेकिंग के दौरान थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 14/2021 धारा 380 भादवि में वाँछित चल रहे अभियुक्त कासिम सहित पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 20.09.2021 को समय करीब 01.10 बजे थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 05 शातिर लुटेरों को लूट की योजना बनाते हुये स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन मकान तथा दुकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कासिम के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त नरेश तथा हैदर के कब्जे से थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 14/2021 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित 1200 रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से कस्बा व आस पास के क्षेत्रों में डकैती, लूट व चोरी की घटनाओं में अवश्य ही रोक लगेगी।
डकैती, लूट व चोरी की कार्य योजना-
सभी अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि आज वे लोग यहां पर बैठकर माधवनगर के रहने वाले पप्पू दिवाकर जो अपने परिवार के साथ गुडगांव चला गया है। उसका घर बन्द है, कभी कभी अकेली महिला रहती है ,उसमें अपने सभी साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की योजना थी। हम लोग अपने साथ पेंचकस व प्लास रखते है कि जरूरत पड़े तो दरवाजा व ताला तोड़ सके हम लोगों को जानकारी थी कि घर में बर्तन, जेवर तथा कपड़े और सामान मिल सकता है इसी प्रकार हम लोगों ने कुछ दिन पहले सादाबाद में बैंक में चोरी करने गये थे पर वहां पर पुलिस आ गई थी तो हम लोग वहां से भाग गये। हम लोग बन्द मकान जिसमें कोई नहीं रहता है रैकी करके चोरी करते हैं। हम लोग पहले भी चोरी कर चुके है। लेकिन पकड़े नहीं गये है। कासिम ने बताया कि मैं मौ० ठगेलान इस्लामनगर कस्बा जलेसर का रहने वाला हूँ मैंने अपने साथियों संजय उर्फ महहा, राजकुमार उर्फ फेर्दू व शौकत के साथ मिलकर जनवरी के महीने में भगवान सिंह कुशवाह के यहां से सोने चांदी के जेवर तथा रेजगारी सिक्के चोरी किये थे जिसे हम सभी लोगों ने बाद मे बरावर बरावर बाट लिये थे जो जेवर व पैसे मेरे हिस्से में आये थे वह मैने जेवर शैकत के माध्यम से तीस हजार रूपये में बैच दिया था। जिसमें से मेरे पास आज सिर्फ 1200 रूपये शेष बचे ये उसी तीस हजार में से शेष हैं बाकी के रुपये खर्च हो गये तथा पूछताछ में बताया कि जनपद एटा व आप पास के जनपदों में भी डकैती, लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करते रहते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
- कासिम पुत्र अकरम निवासी मौ० इस्लाम नगर उगेलान करवा व थाना जलेसर एटा।
- करन पुत्र राकेश निवासी मौ० अग्रयान कस्वा व थाना जलेसर एटा।
- नरेश पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला महासुख थाना जलेसर एटा
- हैदर पुत्र उस्मान खाँ निवासी मौ० माधौनगर कस्वा व थाना जलेसर एटा।
- विजय पुत्र केहरी सिंह निवासी मौ० माधौनगर कस्या व थाना जलेसर एटा। बरामदगी –
वाँछित अभियुक्त कासिम के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद तथा मु०अ०सं० 14/2021 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित 1200 रुपये बरामद • आपराधिक इतिहास
1. आपराधिक इतिहास अभियुक्त कासिम - मु०अ०स० 14/2021 धारा 380/411 भादवि थाना जलेसर एटा।
- मु0अ0सं0 375/2021 धारा 307/399/402 भादवि थाना जलेसर एटा।
- मु0अ0सं0 376/2021 13/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जलेस
- मु०अ०सं० 233/2013 धारा 3/8/11 गौवध अधिनियम थाना जलेसर एटा।
- मु0अ0सं0 222/2021 धारा 323/506 भादवि थाना जलेसर एटा। 2. आपराधिक इतिहास अभियुक्त करन
- मु0अ0सं0 375/2021 धारा 307/399/402 भादवि थाना जलेसर एटा 3. आपराधिक इतिहास अभियुक्त नरेश
- मु०अ०सं० 375/2021 धारा 307/399/402 भादवि थाना जलेसर एटा। 4. आपराधिक इतिहास अभियुक्त हैदर
- मु०अ०सं० 375/2021 धारा 307/399/402 भादवि थाना जलेसर एटा।
- मु०अ०सं० 258/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा। 5. आपराधिक इतिहास अभियुक्त विजय
- मु०अ०स० 375/2021 धारा 307/399/402 भादवि थाना जलेसर एटा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- प्र०नि० श्री अतुल कुमार गौतम
- 40उ0नि0 श्री मंजीत सिंह
- उ0नि0 श्री अनुज कुमार स्वाट टीम प्रभारी एटा)
- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार
- उ0नि0 श्री ओमकार सिंह
- का 1200 शिवदत्त
- का0 826 धर्मेन्द्र सिंह
8 का 633 भानचन्द - का 1166 गजेन्द्र सिंह