
शूटर सोनू गौतम की तीन मुकदमों में जमानत मंजूर
अलीगढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह हत्याकांड में आरोपी कुख्यात शूटर सोनू गौतम को यहां के तीन मुकदमों के वारंटों में जमानत मिल गई है। वहीं अभी यहां दो गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमों में जमानत नहीं मिल पाई है। हालांकि अभी गैंगेस्टर के मुकदमों में जमानत आवेदन किया भी नहीं गया है। फिलहाल सोनू दिल्ली की तिहाड़ जेल में निरुद्ध है। वहां उसे स्पेशल सेल ने अवैध हथियार संग दबोचा था।गोंडा के शहरी मदन गढ़ी के सोनू गौतम के सिर अपने जिले सहित आगरा, मथुरा जीआरपी, ग्वालियर, मसूरी गाजियाबाद आदि में हत्या आदि के कई संगीन अपराध दर्ज हैं। शूटर के रूप में पुलिस रिकार्ड में दर्ज सोनू गौतम को पंचायत चुनाव से पहले दिल्ली स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।बाद में यहां कई अपराधों में जारी वारंटों पर उसे तलब किया था। इसी दौरान गैंगेस्टर के भी दो मुकदमे बन्नादेवी व जवां में उस पर दर्ज किए गए थे। मामले में सोनू के अधिवक्ता की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि सोनू के खिलाफ जवां की हत्या, बन्नादेवी की पुलिस मुठभेड़ व एक अन्य फर्जी आधार कार्ड रखने संबंधी तीन मुकदमों में जारी वारंटों में जमानत मंजूर हो गई है। अभी गैंगेस्टर के मुकदमों में जमानत नहीं मिली है।