ब्रेकिंग न्यूज़
महिला की जमीन कब्जाने के प्रयास में फंसे प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक!

प्रतापगढ़ में सपा के पूर्व विधायक और उनके भाई समेत चार पर मुकदमा।
साजिशन जमीन कब्जा करने का प्रयास , तोड़ फोड़ और मारपीट की दर्ज हुई एफ आई आर।
सदर के पूर्व सपा विधायक नागेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यादव और उनके भाई सुरेंद्र यादव पर महिला की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला।
पूरे अंती गांव में पेट्रोल पंप के पास महिला की बेशकीमती जमीन कब्जा करने की कोशिश का आरोप।
बीते बुधवार को पेट्रोल पंप के पास पेड़- पौधे नष्ट करने और मारपीट करने का विधायक और उनके भाई पर लगा आरोप।
नगर कोतवाली इलाके के एफ सी आई गोदाम रोड निवासी सुष्मिता पांडेय की जमीन पर पूर्व विधायक मुन्ना यादव द्वारा कब्जे के प्रयास में हुई कार्यवाही।
अंतू थाना इलाके के पूरे अंती गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास का मामला।