
अलीगढ़ नगर निगम ने जारी की एडवाइज़री- स्वयं हटा ले अतिक्रमण अन्यथा होगी बलपूर्वक कार्यवाही
गुरूवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने महानगर में 5 दिवसीय अतिक्रमण अभियान का प्रोग्राम जारी करते हुये अवैध अतिक्रमणकर्ताओं को स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत जारी की है।सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने बताया कि 18 सितम्बर को तस्वीर महल से शमशाद मार्केट अनूपशहर बायपास पुल के नीचे तक तक दोनो साइड, 21 सितम्बर को सेंटर पाइंट चैराह से रेलवे स्टेशन रोड 23 सितम्बर को लाल डिग्गी सर्किल से अब्दुला कालेज होते हुये किशनुपर तिराहे से लक्ष्मीबाई मार्ग 25 सितम्बर को कुॅवर नगर कालोनी 40 फुटा रोड और 27 व 28 सितम्बर को क्वार्सी चौराहे से महेशपुर मोड़ पर अभियान चलाया जायेगा।अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा महानगर में जल निकासी और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये निरंतर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है ऐसे व्यक्ति व दुकान जिन्होनें सड़क नाले-नालियों पर अतिक्रमण कर यातायात व जल निकासी व्यवस्था को बाधित किया हुआ स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण ध्वस्त व जुर्माना वसूला जायेगा।