
एटा।सराहनीय कार्य जनपद एटा आज दिनांक 15.09.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह के कुशल निर्देशन में एवं श्री ओमप्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी एएचटीयू जनपद एटा व श्रीमती कमलेश त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी सकीट के मार्गदर्शन में श्री विनीत कुमार उ0नि0 ए0एच0टी0यू0 द्वारा अपनी टीम के साथ बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया गया, होटल, ढावों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बाल श्रमिकों/भिच्क्षावृत्ति रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया तथा संचालकों को बाल श्रम न कराये जाने के सम्वन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अभियान में 03 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 02 बच्चों को प्रिन्स ऑटों पार्टस एवं 01 बच्चे को अजय ऑटो रिपेयरिग पार्टस की शॉप से रेस्क्यू किया गया एवं सत्यापन कराकर बाद आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया है।
ए0एच0टी0यू0 टीम एटा –
01- उ0नि0 श्री विनीत कुमार
02- है0का0 32 दर्शन पाल
03- है0का0 किशन कुमार
04- का0 658 सुरेश प्रताप
05- म0का0 सीमा चौधरी