वहिष्कार में नई तहसील नहीं जाएंगे अधिवक्ता,अमरीश सिंह राठौर

एटा। अलीगंज बार एसोसिएशन अलीगंज की आपातकालीन बैठक अम्बरीष सिंह राठौर एड0 की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिलाधिकारी एटा को दिए गए19 जनवरी 21 को तहसील अलीगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनता व वादकारियों के नियमित कार्यों के न होने के कारण ज्ञापन दिया था जिसके वाद उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के साथ दो तीन बैठकें हुई परंतु अव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ यहां तक कि जिलाधिकारी महोदय एटा को भी अवगत कराया गया परंतु उन्होंने भी अलीगंज को को अलीगंज के ही हाल पर छोड़ दिया ।
अंततः बाध्य होकर परिस्थितियों पर अधिवक्तागण के विचार लिए गए विचार व्यक्त करने वालों में राम तीर्थ दीक्षित,प्रताप सिंह राठौर,रामेंद्र पांडे,ब्रजेन्द्र अवस्थी,केशव सिन्हा, अनिल अवस्थी,मुकेश सक्सेना,वेद प्रकाश यादव,सुधीर शाक्य,प्रमोद मिश्रा, आनंद शाक्य आदि ने विचार व्यक्त किए जिसमें सभी अंततोगत्वा शनिवार तक सभी न्यायालयों के वहिष्कार के पक्षधर थे जिसे सर्व सम्मति से सामान्य आपातकालीन बैठक में पारित किया गया यदि इस सप्ताह में अमलदारामद,परवाना, संशोधन,पुरानी पत्रावलियों के रखरखाव व निस्तारण में तेजी न लायी गयी तो बहिष्कार अनिश्चितकालीन कर दिया जाएगा तथा भ्रष्टाचार की पोल खोल अभियान चलाया जाएगा ।भ्रष्ट लोगों को मुख्यमंत्री जी ने समय पूर्व अवकाश पर भेजने का आदेश दे रखा है ।इसके लिए अकर्मण्य लोगों को तैयार रहना होगा ।
यह भी निर्णय बार एसोसिएशन ने लिया है कि वहिष्कार के दौरान पहली बार प्रवेश पर 2000,दूसरी बार 5000 व तीसरी बार सदस्यता से निलंबित कर बार कौंसिल मामला भेज दिया जाएगा ।
वहिष्कार में नई तहसील नहीं जाएंगे अधिवक्ता

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks