राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन सम्पन्न

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक 11.09.2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक 07.09.2021 को एम0ए0सी0टी0 वादों से संबंधित प्री-ट्रायल पीठासीन अधिकारी मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण के न्यायालय में किया गया जिसमें वादकारी अधिवक्ता एवं बीमा कंपनी के अधिवक्ता एवं शाखा प्रबंधक के साथ आपसी समझौतों के आधार पर दिनांक 11.09.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु वादों का निस्तारण किया गया । इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, विकास वार्ष्णेय , राहुल यादव एवं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।