
संयुक्त सचिव द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत की जानकारी और किया कार्यो का स्थलीय निरीक्षण–
कासगंज।संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार, एन. बी, एस राजपूत द्वारा यहाँ कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा की तथा जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम के तहत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया!
उन्होंने कहा कि गंगा वन और भगीरथी वन. में बड़े साइज़ के पौधे लगाए जायें जिससे वे जीवित रह सकें और उनकी सही देखभाल हो सके उन्होंने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा किनारे गावों में जैविक खेती के उत्पादों की मार्केटिंग कराए जाने की आवश्यकता बतलाईं!
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बूढ़ी गंगा जीर्णोध्दार, दरियावगंज क्षेत्र को अपराध मुक्त कराकर झील का सोन्दर्य करण, विद्यालयों में मिशन प्रेरणा, और आप्रेशन कायाकल्प आदि की जान कारी भी उन्हें दी, उन्होंने गाँव कैन्डी में और ग ऊपरी में विद्यालयों, पचलाना में ग ऊ शाला, गंगा वन, ततारपुर में जैविक खेती का मौके पर निरीक्षण कर और बेहतर तरीके से कार्य करने पर बल दिया!