एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में 30900 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
-जनपद ने 6 लाख टीका लगाने के आंकड़े को छुआ

एटा ! सोमवार को जिले में एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30900 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही सोमवार को जनपद ने 6 लाख कोविड टीका की डोज लगाने के आंकड़े को भी छू लिया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर में एकदिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सोमवार सुबह जिले में 34350 डोज कोवीशील्ड व 9520 डोज कोवैक्सीन मौजूद थीं। जिसके सापेक्ष जनपद एटा में 35100 लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जनपद में कुल 168 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 30900 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
डॉ. त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है व कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है।स्वयं को व अपने परिवारजनों को कोरोना से बचाए रखने के लिए जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। हम तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हर व्यक्ति को टीका न लग जाए। इसलिए सभी लोग समय से अपना टीकाकरण करवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम सिंह ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन आशा ,आंगनवाड़ी, कोटेदार आदि लगातार लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। व काफी संख्या में लोग टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी का परिणाम है कि जनपद ने सोमवार को 6 लाख टीका की डोज लगाने के आंकड़े को छू लिया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता वोटर लिस्ट के माध्यम से टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को ट्रैक कर रही हैं। जिससे लाभार्थियों को टीका की दोनों डोज समय से लगाई जा सके।
यूनिसेफ से डीएमसी आलोक वर्मा ने बताया कि जिले में यूनिसेफ ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने व टीका के महत्व के बारे में लोगों को बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार को बीएमसी यूनिसेफ राकेश कुमार द्वारा किदवई नगर वार्ड 18 में जनप्रतिनिधि पूर्व तहसीलदार जमशेद आलम, इमाम अब्दुल वाहिद, पूर्व सभासद मनीषा बेगम आदि की उपस्थिति लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कम्युनिटी मीटिंग की गई।