
अलीगढ़ आरटीओ में निरस्त हुए 1200 स्मार्ट कार्ड लाइसेंस के आवेदन
अलीगढ़ आरटीओ स्तर से ऐसे 1200 पुराने लाइसेंस धारकों के आवेदनों को अस्वीकार करते हुए निरस्त कर दिया गया है, जिनका डाटा जांच में संदिग्ध मिला है। उन्होंने वाहन-4 वेबसाइट पर स्मार्ट कार्ड बनवाने को आवेदन किया था। एआरटीओ प्रशासन रंजीत सिंह ने बताया कि डीएल के लिए पहले किताबनुमा लाइसेंस जारी होते थे। अब प्लास्टिक के स्मार्ट कार्ड जारी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब पुराने लाइसेंसधारक नए स्मार्ट कार्ड के लिए वाहन-4 पर आनलाइन आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1200 पुराने लाइसेंसधारकों ने खुद डाटा भरकर आवेदन किया था। जांच में इनका डाटा संदिग्धता की श्रेणी में मिला है। इसको लेकर आवेदनों को अस्वीकार करते हुए निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि वे पहले कार्यालय आएं और लाइसेंस का सत्यापन कराने के बाद पुन: आवेदन करें।