
अलीगढ़।पुलिस ने शातिर नकवजन किया गिरफ्तार ,कब्जे से चोरी का माल, रूपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद
थाना प्रभारी बरला नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामबाबू पुत्र रामपाल निवासी नौशा थाना बरला के घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेबरात व नकदी चोरी होने के साथ ही इन्द्रपाल सिहं पुत्र यादराम सिहं निवासी दतावली थाना बरला के घर से सोने चांदी के जेबरात व रुपये अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में में मुकदमा पंजीकृत कराया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बरला पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त अजरूदीन उर्फ बन्टी पुत्र फजरूदीन निवासी रगसपुरी थाना जवां को मय अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित खरगूपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त से पूछताछ व निशांदेही पर पांच जोडी पाजेब सफेद धातु व नकदी 4000 रूपये, एक जोडी कुण्डल पीली धातु बरामद हुए।