सैकड़ों गाडियों मे भरकर पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं की बजह से फिरोजाबाद प्रशासन के फूले हाथ पैर एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान के आस्वासन पर माने किसान एवं फिरोजाबाद, नोयडा- आगरा हाईवे के टोल फ्री कराए
10 से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.09.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने प्रातः काल एटा मण्डी समिति पहुंच कर ज्ञापन सौंप पदाधिकारी फिरोजाबाद को निकले जहां जनपद एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ के पदाधिकारियों के सहयोग से सैकड़ों गाडियों मैं हजारों कार्यकर्ताओं को भरकर जनपद फिरोजाबाद के मुख्यालय पर पहुंचे जिससे शासन-प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में किसानों की स्थानीय समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान का आस्वासन दिया उसके पश्चात किसानों ने सर्वसम्मति से किसान पंचायत का समापन कर टूंडला टोल को फ्री कराने के बाद किसानों का काफिला आगरा- नोएडा हाईवे के खंदौली टोल फ्री कराने के बाद अपने घर वापिस हुए
आज के प्रदर्शन को सफल बनाने में इंजी0 अनुराग सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बबलेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के सहयोग से बडी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र सास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, संजीव प्रधान राष्ट्रीय संयोजक, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, राजेश पहलवान, सुनील प्रधान, कन्हैया प्रधान, आशीष प्रताप गांधी, सरदार करनैल सिंह, रामखिलाड़ी सविता, विशेष जी, अनमोल शाक्य, के0 के0 भईया, आशू, नवनीत, अवधेश, संदीप, विनय, जुगेन्द्र, कुलदीप, ठा0 अखण्ड प्रताप, आशुतोष सहित आदि लोग उपस्थित रहे।