यूपी : 15 दिन तक बेटों ने नहीं दिया खाना, छाती पर चढ़कर कर रहे पिटाई–
- चीखने की आवाज आई तो पड़ोसियों ने बचाया

सूबे के बरेली में एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग को उसके बेटों ने ही पीट-पीटकर घर से निकाल दिया। उसको एक कमरे में बंद करके नशे के इंजेक्शन भी लगाए जाते थे। सोमवार देर रात को बुर्जुग को इतना मारा गया कि वह बेहोश हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि पुलिस की पूछताछ में उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता की मानसिक रूप से बीमार हैं। वह उन्हें मानिसक अस्पताल में भर्ती कराना चाहते हैं। लेकिन वह जाने को तैयार नहीं। इसलिए उन्हें जबरदस्ती ले जा रहे थे। इसलिए उनके हाथ पैर भी बांधे गए थे।
दरअसल, बारादरी के सूफी टोला के रहने वाले अख्लाक अहमद बीते कई साल से लोहार का काम करते है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात उनके बेटे और बहू ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। पड़ोसियों के मुताबिक मोहल्ले के एक दो मंजिला घर से आवाज आई कि मुझे बचा लो, नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे। बुजुर्ग की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले घर की तरफ भागे। जब घर को खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस बीच मोहल्ले के कुछ लोग सीढ़ी लगाकर घर में पहुंचे तो हैरान रह गए। लोगों ने बताया कि अख्लाक के हाथ-पैर बंधे हुए थे और एक युवक इनके ऊपर बैठकर उनकी पिटाई कर रहा था। जिसके बाद किसी तरह लोगों ने बुजुर्ग को बचाया।
परिजनों ने बुजुर्ग को पीटने के बाद रात में ही घर से निकाल दिया। जिसकी वजह से घायल अख्लाक काफी देर तक बदहवासी की हालत में सड़क पर ही बैठे रहे। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस