संरक्षक द्वारिका प्रसाद वर्मा महात्माजी का आज देर शाम निधन

अत्यंत दुखद हमारे जीवन के कई आंदोलन के सारथी एवं संगठन के संरक्षक का यूं जाना दिलको झकझोर गया एक अध्याय का अंत

आपको अवगत कराना है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के संरक्षक द्वारिका प्रसाद वर्मा महात्माजी का आज देर शाम निधन हो गया है आपके साथ जीवन में कई आंदोलन करने का हमें अवसर प्राप्त हुआ चाहे वो निधौलीकलां ब्लॉक को एटा तहसील में रखने का आंदोलन रहा हो या कई बार के क्रमिक अनशन के साथ साथ आमरण अनशन का आंदोलन रहा हो आपसे काफी कुछ सीखने को मिला निश्चित रूप से हमें और किसान विरादरी को इस कठिन समय में आपकी अभी काफी आवश्यकता थी आपने लगभग 90 वर्ष की अवस्था होने के बाद भी कभी हार नहीं मानी इतनी उम्र के बाद भी 05- 10 किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर किसान आंदोलन में सहभागिता हमेशा करते रहे किसान विरादरी आपकी हमेशा कर्जदार रहेगी ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

आपकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 30.08.2021 को प्रातः 10 वजे एटा से कासगंज रोड पर हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री के पास गांव दूल्हापुर मैं होगी हम स्वयं उक्त अतिंम यात्रा में सामिल होंगे जो साथी अंतिम यात्रा में सामिल होना चाहते हैं वो कल 10 वजे से पहले कासगंज रोड स्थित हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री पर पहुंचे।

अखिल भारतीय किसान यूनियन की तरफ से
भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks