खाकी तेरे भी खेल निराले…
पुलिस और थाने के सामने पत्रकार से हुई मारपीट व लूट फिर भी नही लिखी रिपोर्ट

कल तक नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट तो होगी आक्रोश बैठक, बनायेंगे अग्रिम रणनीति
कासगंज । जनपद के थाना सहावर के मुख्य द्वार और पुलिस के सामने कबरेज करते न्यूज़ चैनल के स्थानीय पत्रकार से बीते दिन दबंग लोगों ने मारपीट करते हुये मोबाइल और चैन की लूट की घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने स्वयं पत्रकार को बचाया घटना की वीडियो भी स्थानीय लोगों द्वारा शोशल मीडिया में बायरल की । बाबजूद पुलिस ने आज कई दिन बाद तक रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा । घटना और पुलिस के इस कृत्य से पत्रकारों में आक्रोश पनप उठा । हालांकि इस सम्बंध में कल एक बैठक कर समस्त पत्रकार अग्रिम रणनीति बनायेगें ।