
जिले में कोविड टीकाकरण के प्रति मुस्कान एक्सप्रेस लोगों को करेगी जागरूक
=सीएमओ ने मुस्कान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
एटा !मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय से मुस्कान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो अब गांव व कस्बों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन एवं कोविड- 19 के अनुरूप व्यवहारों के प्रति जागरूक करेगी। इस मुस्कान एक्सप्रेस को अलायंस फॉर इम्यूनाइजेशन एंड हेल्थ (एआईएच) और यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किया गया है।
सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुस्कान एक्सप्रेस मोबाइल वैन कोविड के प्रोटोकॉल का संदेश देने एवं प्रचार सामग्री वितरित करने व अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य करेगी। इस एक्सप्रेस में कोरोना टीकाकरण से संबंधित पोस्टर, बैनर, एफ.ए.क्यू, टीकाकरण जागरूकता के लिए ऑडियो संदेश आदि शामिल हैं।
यूनिसेफ से डीएमसी आलोक वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कराने में पुरुषों से महिलाओं की संख्या काफी कम है और साथ ही जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम हो रह है वैसे ही लोग कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में काफी लोग संक्रमण के खतरे को दावत देते हैं। इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एआईएच द्वारा मुस्कान एक्सप्रेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें यूनिसेफ का सहयोग भी रहेगा।
मुस्कान एक्सप्रेस फील्ड कम्युनिकेटर लक्ष्मीकांत ने बताया कि जिले में दिसंबर माह तक मुस्कान एक्सप्रेस के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। शुरुआती 75 दिनों में मुस्कान एक्सप्रेस अवागढ़, सकीट व जैथरा ब्लॉक के कम टीकाकरण वाले गांव में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाई जाएगी। जनपद स्तर पर कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए मुस्कान एक्सप्रेस के लिए रूट प्लान बना लिया गया है और इन 75 दिन में मुस्कान एक्सप्रेस प्रतिदिन तीन गांव में चलाई जाएगी।
नेशनल कोऑर्डिनेटर ,ए.आई.एच कमलेश कुमार ने बताया कि ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत एटा के साथ-साथ संभल, रायबरेली, चित्रकूट, सोनभद्र, ललितपुर, कासगंज, बरेली, मुरादाबाद तथा बलरामपुर जनपदों में अगस्त से दिसम्बर माह के बीच गाँव-गाँव जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी, ए.आई.एच नेशनल कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार, यूनिसेफ रीजनल कोऑर्डिनेटर खालिद सैफुद्दीन , यूनिसेफ डीएमसी आलोक वर्मा, फील्ड कम्युनिकेटर लक्ष्मीकांत आदि मौजूद रहे।