
*दरगाह पिरान कलियर की जिम्मेदारी मिलने पर हाजी राव शराफत ने की चादर पोशी,* *दरगाह कार्यालय के भ्र्ष्टाचार को दूर करना व प्रबंधन व्यवस्था को किया जायेगा दरुस्त,,,,हाजी राव शराफत।* रुड़की/कलियर अनवर राणा उत्तराखण्ड प्रदेश के पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन हाजी राव शराफत के वक्फ के मामलों में रहे अनुभव व तजुर्बे का फायदा उठाने के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्देश पर जिला अधिकारी हरिद्वार विनय कुमार पांडेय ने पर्यवेक्षक के रूप में बड़ी जिम्मेदारी देकर कलियर के विकास कार्यो की देखरेख की जिम्मेदारी हाजी राव शराफत को दी है।हाजी राव शराफत का कहना है कि कलियर दरगाह के सौन्दर्यकरण के लिये जल्द ही रेकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किये जाने की योजना पर जिला प्रशासन के साथ कार्य किया जायेगा।उन्होंने कहा कि आज दरगाह साबिर पाक की बारगाह में चादर पोशी कर मुल्क में अमन शांति की दुआ के साथ आगामी 2022 में भाजपा की पुनः सरकार बनने की दुआ की गई।