जनपद में पुलिस प्रबंध सुदृढ़ करने के दृष्टिगत निम्नांकित निरीक्षक ना.पु. को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थल से नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है ~

1- निरीक्षक श्री सीताराम सरोज प्रभारी निरीक्षक मिरहची से प्रभारी निरीक्षक मलावन
2- निरीक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मलावन से पुलिस लाइन एटा
3- निरीक्षक श्री जयेंद्र प्रसाद मौर्य पुलिस लाइन एटा से प्रभारी निरीक्षक मिरहची