अमांपुर में महिला सफाई कर्मियों से अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बंधवाई राखियां।
बहिनों ने राखी बंधवाकर भाई की लंबी उम्र की कामना की।

कासगंज।अमांपुर । कस्बा के नगर पंचायत परिसर में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा भाई-बहन कार्यक्रम आयोजित कर महिला सफाई कर्मियों से राखी बंधवाकर बहनों को उपहार के रूप में साड़ी और सूट वितरण कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस मौके पर चेयरमेन चांद अली खान, देवेंद्र कुमार, डा राघवेन्द्र सिंह, वीरीसिंह शाक्य, राजेश यादव, आकाश गुप्ता, अरबाज खान, वीर बहादुर, सफाई नायक दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, मोना, कुसुमा, रीना, लक्ष्मी, प्रिति, आदि मौजूद रहे।