
एटा – महिलाओं/बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के साथ मिशन शक्ति के तहत मीटिंग कर संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। आज दिनांक 18.08.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी सिंह द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में महिलाओं/बालिकाओं संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक थाना के 03 से 04 बीटों पर एक-एक महिला बीट बनाई जाएगी जिसमें दो-दो महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, इसमें महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी को मिलाकर टीम बनाते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनके द्वारा गांव में जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा तथा छोटी से छोटी शिकायतों को संज्ञान में लेकर उन पर कार्यवाही की जाएगी महिला बीट पुलिस अधिकारी सप्ताह में 2 से 3 दिन में 01 बीट का गाँव भ्रमण करेंगी प्रत्येक गांव के मिशन शक्ति कक्ष में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बैठेंगी और महिलाओं से संबंधित समस्याएं सुनेंगी तथा शासन द्वारा महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का एवं पुलिस प्रशासन की विभिन्न हेल्पलाइन (112, 1090, 181, 108, 1076) के संबंध में जागरूक करेंगी।
थानास्तरीय महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर उनकी मौजूदगी में गांव में कार्यक्रम कर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महिला बीट के बीट बुक का निरीक्षण प्रत्येक माह क्षेत्राधिकारी करेंगे, महिला बीट पुलिस अधिकारियों का पर्यवेक्षण अपने -अपने सर्किल में क्षेत्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सकीट श्रीमती कमलेश त्रिवेदी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती रजिया सुल्ताना, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिंह सिंह, थाना प्रभारीयों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।