
वीरांगना रानी अवन्तिबाई लोधी की जयंती समारोह की तैयारियां जोरों पर।
–जलेसर में होगा जन्मोत्सव कार्यक्रम।
एटा,
16 अगस्त को जलेसर में वीरांगना रानी अवंतिवाई लोधी की जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है।आज 16 अगस्त को होने बाले कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पूरन सिंह ने की।बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के केन्द्रीय मंत्री विजय राजपूत ने कहा कि कार्यक्रम भव्य रूप से होगा।उन्होंने कहा कि रूप रेखा तैयार कर ली गई हैं।उन्होंने कहा कि इस जोशको साकार करने के लिए हमे सकारात्मक सोच के साथ मिलजुलकर काम करना होगा।बैठक में उपस्थित महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लोधी एडवोकेट ने समीक्षा बैठकएटा जिले के लोधी समाज के लोगो से आह्वान किया है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोग जलेसर में 16 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में भाग ले,और अवंतिवाई शोभायात्रा की शोभा बढ़ाये।
बैठक में महासभा के प्रदेश स्वास्थ्य प्रमुख डॉ0गोकुल सिंह,मंडल संगठन मंत्री छोटेलाल, जिला उपाध्यय भगवती प्रसाद राजपूत, जिला महामंत्री ललित कुमार, कार्यक्रम के सहयोगी प्रधानगण शीलेन्द्र लोधी, देवेन्द्र लोधी, धर्मेन्द्र लोधी, बच्चू सिंह, योगेश कुमार,नीरज कुमार,इंद्रपाल सिंह, हृदेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, कोमल राजपूत, सुरेन्द्रपाल, कृतपाल, विमल कुमार, उधल सिंह, श्यामवीर, भगवती प्रसाद राजपूत सहित आदि लोग उपस्थित रहे।