*#Etah..—–सूचना——* *शहर से युवती हुई लापता* एटा शहर के एटा जिला सहकारी बैंक कंपाउंड, जेल रोड एटा निवासी मनोहर सिंह उर्फ कारे की पुत्री अनुष्का उर्फ सारा शनिवार दोपहर समय लगभग 2:30 से लापता हैं। युवती के लापता होने व अनहोनी के डर से परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं। परिवार द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को गुमसुदगी की जानकारी दे दी गयी हैं। दैनिक knlsliveआप सभी से अपील करता है कि आप सभी अपने आस-पास युवती को ढूंढने में मदद करें। युवती से सम्बंधित कोई भी सूचना आपको मिलती है तो आप *पुलिस कंट्रोल रूम न.- 9454417438, 05742-236400* *क्षेत्रावधकारी नगर एटा मो0नं0- 9454401246* *मनोहर सिंह उर्फ कारे (पिता) मो0नं0- 9810978171* पर सूचना दे सकते हैं। *
