नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख ठगे

एटा – सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने लाखों रुपये ले लिए। नौकरी न लगने पर रुपये वापस मांगे। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली नगर में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा नयागांव निवास अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी रमेश निवासी रमपुरा थाना पटियाली कासगंज से पीड़ित की मुलाकात हुई। आरोपी ने पीड़ित के बेटा की सेना में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पीड़ित उसके के झांसे में आ गया। पीड़ित ने उसे छह लाख रुपये दे दिए। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने रुपये मांगे। आरोपी ने रुपये देने से इनकार कर दिया और आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी है।